इंचियोन। स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने रविवार को यहां 17वें एशियाई खेलों में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक जीता दिन के स्टार योगेश्वर रहे जिन्होंने 2006 के अपने कांस्य पदक में सुधार करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया। यह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सेमीफाइनल मुकाबले में लगभग पूरे समय पीछे चल रहा था लेकिन अंतिम लम्हों में वह पासा पलटते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। खिताबी मुकाबले में योगेश्वर ने ताजिकिस्तान के जालिमखान यूसुपोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
0 Comments
You must be logged in to post a comment.