केन्द्र के 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बीच सोमवार से प्रगति मैदान में 36वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) शुरू हो रहा है। प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर को हंसध्वनि थियेटर में मेले का उद्घाटन किया। नोट बैन के साए में ट्रेड फेयर…
-इस बार सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या नोट बैन होने का असर ट्रेड फेयर पर पड़ेगा या नहीं।
-मेले की आयोजक संस्था इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के CMD एल.सी. गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद करने का मेले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
-उन्होंने कहा, मेले के पहले पांच दिन 14 से 18 नवंबर बिजनेस विजिटर्स के लिए होते हैं। इस दौरान कारोबारी प्रॉडक्ट्स को देखते और समझते हैं। इनोवेटिव टैक्नोलॉजी के साथ प्रॉडक्ट्स का पेश किया जाता है। इसमें नकद लेनदेन नहीं होता है, बल्कि कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशी जाती है।
-उन्होंने कहा कि आम विजिटर्स के लिए 19 नवंबर से जब मेला खुलेगा तब भी खरीदारों को कोई परेशानी नहीं होगी।
-गोयल ने कहा कि मेले में 60% खरीद फरोख्त कार्ड के जरिए करने का अरेंजमेंट होगा। इसके अलावा मेला एग्जीबिटर्स के साथ हम मीटिंग करेंगे और उन्हें जो भी सुविधा चाहिए होगी उसमें उनकी मदद करेंगे। उन्हें कार्ड स्वेपिंग मशीन की सुविधा में भी मदद करेंगे।
-गोयल ने कहा कि सरकार की 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का मतलब यह नहीं है कि इकॉनॉमी में नकदी की तंगी होने जा रही है। डेबिट, क्रेडिट कार्ड और चेक के जरिये भुगतान पर कोई रोक नहीं है।
डिजिटल इंडिया होगी सेंट्रल थीम
-ट्रेड फेयर की सेंट्रल थीम डिजिटल इंडिया रखी गई है। इसके अलावा मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ गंगा मिशन, जन धन योजना, कौशल भारत सहित केन्द्र के विभिन्न प्रोग्राम को भी पैवेलियन में प्रमुखता से दिखाया जायेगा।
-36वें (IITF) में साउथ कोरिया भागीदार देश है जबकि बेलारूस फोकस स्टेट होगा। मध्य प्रदेश और झारखंड भागीदार राज्य हैं जबकि हरियाणा फोकस राज्य के रूप में भागीदारी कर रहा है।
-ट्रेड फेयर में इस बार देश विदेश के लगभग 7,000 एग्जीबिटर्स भाग लेंगे। इनमें केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के साथ साथ 27 स्टेट्स और चार यूनियन टेरेटरीज के पैवेलियन में भी एग्जीबिटर्स अपने प्रॉडक्ट्स को दिखायेंगे।
यहां मिलेंगे टिकट और ये होंगे रेट
-मेले में एंट्री के लिए पहली बार ऑन लाइन टिकट उपलब्ध होंगे।
-मेट्रो रेल स्टेशनों और आईटीपीओ काउंटर पर टिकट मिलेंगे। कई हॉल में वाई-फाई सुविधा होगी।
-बिजनेस डे – 14 से 18 नवंबर के लिये 500 रुपए का टिकट होगा।
-14 से 27 नवंबर पूरे सेशन का टिकट 1800 रुपए का होगा।
-पब्लिक के लिए 19 से 24 नवंबर के बीच नॉर्मल वर्क-डे में एडल्ट के लिए 60 रुपए और बच्चों के लिये 40 रुपए का टिकट होगा। छुट्टी के दिनों में एडल्ट 120 रुपए और बच्चों का टिकट 60 रुपए होगा।
0 Comments
You must be logged in to post a comment.