स्थानीयगौतम गर्ल्स कॉलेज में चल रहे 45वें इंटर कॉलेज युवा समारोह ग्रुप 4 के तीसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समय बांधा। प्रथम सत्र का शुभारंभ पीजी कॉलेज शिमला से हुआ। कॉलेज की टीम ने ठुनिया राम नाटक का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी। इस नाटक के जरिए समझाया गया कि किस तरह से गांव का सीधा-सादा जीवन शहरों की तुलना में कहीं ज्यादा अच्छा है, लोग आज भी वहां सादा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। नाहन कॉलेज की टीम ने इंटरव्यू शीर्षक से नाटक का मंचन किया। जिसमें बताया गया कि किस तरह मंत्रियों की सिफारिश पर लोग आगे निकल जाते हैं और मेहनती लोग धूल फांकते रह जाते हैं। कुल्लू कॉलेज के स्टूडेंट ने देश को बचाइए शीर्षक से प्रस्तुति दी। जिसमें बताया गया कि सत्ता पाने के लिए नेता किस तरह से वोट मांगते हैं। मनाली के हरिपुर कॉलेज में आगे तक पीछे तक खबरें दे दनादन शीर्षक पर प्रस्तुति दी। जिसमें बताने की कोशिश की गई कि आज समाचार कम और विज्ञापनों का अधिक महत्व रहता है।
वीवीएम कॉलेज नुरपूर की टीम ने हूं शीर्षक से भेदभाव, भ्रष्टाचार बलात्कार जैसे अपराधों के बारे में जागरुकता फैलाई और बताया कि किस तरह से प्रशासन इन्हें रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाता है। देहरी कॉलेज की टीम ने बेटी बचाओ शीर्षक पर प्रस्तुति देकर भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया। सोलन संस्कृत कॉलेज की टीम ने ऑडिशन शीशे के तहत बताया कि कला कोई बिकाऊ चीज नहीं है और लोग अपने देश में रह कर भी इस कला को बेहतर ढंग से निखार सकते हैं। चंबा कॉलेज की टीम ने कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी-शो कपिल नाइट में किरदार निभाने वाले डॉक्टर गुलाटी का चित्रण बड़े ही मनमोहक तरीके से किया। करसोग कॉलेज की टीम ने संतोषम् ही परम् सुखम् शीर्षक से प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यदि मनुष्य में संतोष नहीं है तो वह जीवन में कोई भी सुख मिले, खुश नहीं रह सकता।
0 Comments
You must be logged in to post a comment.